Random Video

Weather Updates: बारिश ने बढ़ाई Delhi में ठंड, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल | वनइंडिया हिंदी

2022-01-10 215 Dailymotion

उत्‍तर भारत (North India) के कई राज्यों में 3 दिनों से बारिश की गतिविधियां जारी हैं. जिससे ठंड में इजाफा हो गया है। पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) की वजह से पूरे उत्तर भारत का मौसम बिगड़ा हुआ है। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि दिल्ली (Delhi) में बेशक 10 जनवरी यानि कि आज से बारिश रुक जाए लेकिन इसके बाद कोहरा और ठंड बढ़ जाएगी। मध्य भारत में बारिश का खासा असर दिखेगा। तो वहीं मौसम विज्ञान विभाग ने 11 से 13 जनवरी तक भारत के पूर्वी क्षेत्रों में बारिश और घने कोहरे की चेतावनी दी है।

Rain activities are continuing in many states of North India for 3 days. Due to which the cold has increased. Due to Western Disturbance, the weather of entire North India is disturbed. The Meteorological Department has predicted that the rain may stop in Delhi from January 10, but after that the fog and cold will increase. The effect of rain will be visible in Central India. So at the same time, the Meteorological Department has warned of rain and dense fog in the eastern regions of India from January 11 to 13.

#Weatherupdate #JammuandKashmir #Snowfall #KashmirNews #delhiweather